Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिक्षिका वर्षारानी का किया सम्मान

कर्तव्य परायणता और नैतिकता की मिसाल बनीं वर्षा- विधायक

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। दुद्धी शिक्षा क्षेत्र में अपनी लगन और परिश्रम से शिक्षा के नये आयाम स्थापित करने वाली शिक्षिका वर्षा रानी जायसवाल को विधायक डीडीयू नगर रमेश जायसवाल ने सम्मानित कर, हौसला अफजाई किया।
शिक्षा के प्रति तन, मन व धन से समर्पित शिक्षिका श्रीमती जायसवाल के अटूट लगन व परिश्रम से प्रभावित होकर विधायक डीडीयू नगर ने दुद्धी में एक सादे समारोह के दौरान उनका सम्मान किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऊर्जावान शिक्षिका वर्षा रानी द्वारा नित नए आयाम स्थापित करने के सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने अपनी कर्मठता से प्रदेश व जिला स्तर पर कई अवार्ड भी हासिल किये हैं, जो क्षेत्र व समाज के लिए गौरव की बात है। आज के परिवेश में बहुत कम ही लोग हैं जो अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति समर्पित रहकर, अपनी सेवाओं को जुनून बना लेते हैं। देश के लिए कुछ बेहतर करने की सोंच रखने वाले इन्हीं जैसी कुछ ऊर्जावान साथियों के बदौलत ही हम सतत बुलन्दी की ओर अग्रसर हैं। वर्षा एक ऐसी शिक्षिका हैं जो लक्ष्य की प्राप्ति के लिए घर-परिवार से समझौता कर, अपने वेतन के पैसे खर्च करने में भी गुरेज नही करतीं। वर्षा को वैश्य समाज के लिए कोहिनूर हीरा का तमगा देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से देश सेवा करने के अपने इस जुनून को कभी कम मत होने देना। उन्होंने कहा कि पहले वैश्य समाज के लोग विजनेस पर फोकस करते थे, लेकिन अब वो बात नही रही। शिक्षा, चिकित्सा, डिफेंस, प्रशासन, इंजीनियरिंग समेत हर क्षेत्र में लोग सेवा दे रहे हैं। जो वैश्य समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने वर्षा को कर्तव्य परायणता एवं नैतिकता का नजीर बताते हुए, अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणाप्रद बताया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री जायसवाल का अंगवस्त्रम कर किया गया।
बतादें कि दुद्धी शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कलकली बहरा प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत वर्षा रानी ने अपने परिश्रम व लगन से विद्यालय को चमकाकर, शत-प्रतिशत बच्चों का दाखिला कराया। जहां कान्वेंट के तर्ज पर इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई के साथ साथ भारतीय संस्कृति को जीवंत रखते हुए, संस्कारवान शिक्षा को विशेष तरजीह दी जाती है। अभी हाल में ही उनकी पुस्तक “नवाचार से नवपरिवर्तन की ओर” का विमोचन हुआ था। जिसमें जनपद की इकलौती शिक्षिका वर्षारानी जायसवाल को काफी ख्याति मिली थी।
इस मौके पर आरएसएस के जिला कार्यवाह रविन्द्र जायसवाल, डॉ.प्रकाश चंद, दिनेश कुमार आढ़ती, अजय कुमार जायसवाल, इनरव्हील क्लब की राखी जायसवाल,सुनील जायसवाल, निर्मल कुमार, बालकृष्ण जायसवाल, सुबोध जायसवाल,टुन्नू खान, विवेक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सौहार्द एवं भाई चारे का प्रतीक है होली महापर्व आर पी सिंह म्योरपुर हवाई पट्टी परिसर में आग से मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत ... अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
Download App