रामनवमी को लेकर जेबीएस की बैठक में शोभायात्रा की भव्यता पर गहन मंत्रणा
दुद्धी, सोनभद्र। श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति (केंद्रीय) की बैठक प्राचीन महावीर मन्दिर परिसर में रविवार को संपन्न हुई। इसमें शामिल ग्रामीण व नगरीय अखाड़ो के सभी अध्यक्षों व महामंत्रियों के साथ अन्य पदाधिकारियों को विशेष कर अपने अपने अखाड़ों को केंद्रीय कमेटी के दिशा निर्देशों के अनुरूप अनुशासित रखने की विशेष जिम्मेदारी सौपी गई। इसके अलावा श्रीरामनवमी की शोभायात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए सभी अखाड़ों की सुझाव भी लिया गया। इसके साथ ही केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने सभी अखाड़ो के पदाधिकारियों से अपील किया कि आगामी 22 मार्च को एकम की जुलूस में सभी अखाड़े के लोग अपने अपने बजरंगी झंडे के साथ संकट मोचन चौराहे पर रात्रि साढ़े आठ बजे अवश्य पहुंचे। मुख्य संरक्षक रामलोचन तिवारी ने किसी भी बजरंगी को शराब मदिरा पीकर अखाड़े में आने से पूर्णतया प्रतिबंधित किया है। किसी भी प्रकार का नशा न करने की अपील भी किया। क्षेत्र के 44अखाड़ो के प्रतिनिधियों ने करतल ध्वनि से इन सभी प्रस्तावों को स्वीकृति देकर जय श्री राम का उद्घोष किया बैठक में सभी अखाड़ो के अध्यक्ष महामंत्री सहित सभी पदाधिकारिगण मौजूद रहे। संचालन केंद्रीय महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया।