सोनभद्र
दुद्धी, बघाडू लैम्पस के चुनाव हुए स्थगित
दुद्धी, सोनभद्र। बहुउद्देश्यीय सहकारी साधन समिति दुद्धी एवं बघाडू का चुनाव अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया। वहीँ झारो लैम्पस का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें शिवप्रसाद ने 5 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुलशन को एक मतों से हराया। बीडर लैम्पस का चुनाव निर्विरोध बृजेश कुशवाहा को चुन लिया गया। महुली लैम्पस में बुन्देल चौबे निर्विरोध निर्वाचित हुए।