खुशखबरी-दुद्धी सीएचसी को मिली 25 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर की सौगात
हंस फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के बाद आक्सीजन कंसन्ट्रेटर का दूसरा सराहनीय सहयोग
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 25 नग इलेक्ट्रॉनिक आक्सीजन कंसन्ट्रेटर की निःशुल्क सौगात मुहैय्या कराई गई है। शनिवार की सुबह आक्सीजन कंसन्ट्रेटर लदे वाहन के पहुंचते ही अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके तीमारदारों और कस्बाई लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई। 45 हजार 298 रुपये प्रति नग लागत वाली ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को हंस फाउंडेशन उत्तराखंड की जानिब से निःशुल्क मुहैय्या कराया गया है। मौके पर मौजूद हंस फाउंडेशन के मोबाईल मेडिकल यूनिट के प्रभारी कल्सन्टेन्ट डॉ विनय श्रीवास्तव ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी के अथक प्रयास से फाउंडेशन द्वारा दुद्धी सीएचसी में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के बाद यह दूसरा सराहनीय सहयोग है। लगभग 17 लाख की खर्च के बाद 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की खेप यहां तक पहुंच पाई है। सरकारी अस्पताल के आईपीडी में भर्ती होने वाले मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा की कमी को नही झेलना पड़ेगा। इसी तर्ज पर जनपद के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आक्सीजन कंसन्ट्रेटर की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। इलेक्ट्रॉनिक आक्सीजन कंसन्ट्रेटर को सीएचसी के खंड कार्यक्रम प्रबंधक संदीप सिंह, प्रतिरक्षिकरण अधिकारी अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से भंडारण कराया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट संजीव सिंह, एएनएम रुचि सिंह, प्रयोगशाला प्राविधिक रणविजय, मनीष आदि लोग मौजूद रहे।