कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ लैम्पस संचालक का चुनाव
दुद्धी, सोनभद्र। बहुउद्देश्यीय सहकारी साधन समिति दुद्धी, बघाडू, झारो में संचालक पद के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ। कहीं शतक कहीं टॉस से जीतकर प्रत्याशीयों ने जश्न मनाई। निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि झारो लैम्पस में नंदकिशोर ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को विंध्याचल को 4 मतों से हराया। वहीं डूमरडीहा लैपम्स में संजय तिवारी ने विश्वनाथ को 17 मतों से हराया। बघाडू लैपम्स में दो सीटों पर देवकुमार ने 118 मत प्राप्त किया, वहीं दूसरी सीट पर दिवान सिंह ने अमृत को 7 मतों से हराया। दुद्धी लैम्पस के धनौरा दो पद में आशीष को 119 मत तथा प्रमोद को 89 मत एवं संदीप को 104 मत तथा जय प्रकाश को 98 मत मिला। जिसमें आशीष व संदीप ने जीत दर्ज की। मलदेवा से शैलेश ने 24 मत प्राप्त कर जमुना को 2 मतों से हराया। टेढ़ा में समीउल्लाह ने 12 व मो सलीम ने 12 मत प्राप्त किया। निर्वाचन अधिकारी विजय बहादुर द्वारा टॉस किया गया। जिसमें मो0 सलीम ने टॉस जीतकर विजयी प्राप्त किया।इसी प्रकार बघाडू लैम्पस के दो पद में देवकुमार ने 118 मत व दिवान सिंह ने 100 मत पाकर जीत दर्ज की। जबकि रन्नू में 9 मत, मूरता में बाबूराम ने 11 मत और सरडीहा में रूपनारायण ने 8 मत पाकर जीत दर्ज की।