सोनभद्र
सीओ दुद्धी ने ओवरलोड टिपर को किया सीज
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बा में शुक्रवार को बीती रात्रि गस्त के दौरान नवागत सीओ दद्दन प्रसाद गोंड ने एक ओवरलोड टिपर को सीज कर दिया। सीओ दुद्धी ने बीती रात्रि गस्त में निकले हुए थे कि कस्बे के मेन मार्केट में एक टिपर सामने से आ रही देख रोका जिसमे ओवर लोड बालू परिवहन करते देख भड़क उठे और टिपर को हिरासत में लेकर सीज की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हमराहियों ने कोतवाली परिसर में वाहन को खड़ा कर सीज की कार्यवाही कर दिया।