सोनभद्र
रास्ता विवाद को लेकर एसडीएम ने निमियाडीह गांव का किया दौरा
दुद्धी, सोनभद्र। उपजिलाधिकारी न्यायालय के फैसले एवं आयुक्त विंध्यांचल मंडल के यथास्थिति के आदेश के बाद निमियाडीह गांव के प्राथमिक स्कूल के पीछे आबाद दर्जनों ग्रामीणों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। स्थिति यह है कि वहां आबाद आबादी को रास्ता दिलाने के लिए तहसील प्रशासन बीते कई दिनों से दोनों पक्ष को समझाने में जुटी हुई है। इस कड़ी में शुक्रवार को गांव पहुंचे उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने दोनों वर्ग के लोगों को आमने-सामने खड़ा कर आपसी सौहार्द व भाई चारा एवं मानवीय संवेदना का पाठ पढ़ाते हुए आबाद आबादी को न्यायालय का आदेश आने तक वैकल्पिक रास्ता देने की अपील किया। इस पर दोनों पक्ष के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों में थोड़ी नरमी देखने को मिली।