सोनभद्र
अनपरा क्षेत्र में सुबह से बिजली गायब होने पर फूटा लोगों का गुस्सा, सब स्टेशन जाकर बिजली विभाग मुर्दाबाद के लगाये नारे
अनपरा/सोनभद्र
-अनपरा क्षेत्र में सुबह से बिजली गायब होने पर फूटा लोगों का गुस्सा
-बिजली विभाग के हड़ताल का दिखा व्यापक असर
-बासी सब स्टेशन जाकर बिजली विभाग मुर्दाबाद के लगाये नारे
-अनपरा क्षेत्र में सुबह से ही बिजली गायब है
-बीजेपी के मनीष श्रीवास्तव,व्यापार मंडल अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान,रवि कंग ने बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा काटा
-आरोप लगाते हुये कहा खुद बिजली विभाग के अधिकारी के परिवार एसी मे रह रहे है अनपरा परिक्षेत्र का लाइन काट दिये है
-इस अवसर पर मनीष श्रीवास्तव,नितेश सिंह चौहान,रवि कंग,सरजू बैसवार,प्रमोद शुक्ला बाबा अनूप चंद्रवंशी, सुमित सोनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे