सोनभद्र
पानी के चक्कर में गांव की तरफ आए हिरण को कुत्तों ने किया घायल
ग्रामीण युवक ने घायल हिरण को कुत्तों से बचा कर जंगल में छोड़ा
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय वन रेंज के गड़िया के जंगल से गांव की तरफ प्यास बुझाने पहुंचे हिरण को शुक्रवार को कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया।खेत में काम कर रहे समाज सेवी मनीष यादव ने हिरण को कुत्तों से मुक्त कराया और हिरण को जंगल की तरफ छोड़ आया।मनीष ने बताया की हिरण को कुत्तों ने पिछला पैर में काट लिया है।जिससे हिरण दौड़ नही पा रहा।बताया की पानी की किल्लत से जूझते जंगली जानवर पानी के लिए गांव की तरफ पलायन कर रहे है।लेकिन कुत्ते उनके जान के दुश्मन बन जाते है। जंगल के नालों में पानी की व्यवस्था नही किया गया तो जंगली जानवरों के लिए प्यास बुझाना मुश्किल हो जाएगा।