---Advertisement---

हड़ताल के पहले दिन ही ओबरा, अनपरा ,हरदुआगंज को कुल 5 इकाइयां बंद

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर ओबरा तापीय परियोजना के बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों, अभियंताओं और निविदा व संविदा कर्मियों की 72 घंटे की हड़ताल गुरुवार की रात्रि 10 बजे से प्रारंभ हो गई है। इसके चलते ओबरा तापीय परियोजना की 11 वीं इकाई देर रात्रि लगभग 2 के करीब बंद हो गई तथा 9 वीं इकाई भी शुक्रवार की भोर 6 बजे के करीब बंद हो गई। उक्त दोनों इकाइयों के बंद हो जाने से ओबरा परियोजना का उत्पादन 252 मेगावाट के करीब कम हो गया। वही ओबरा परियोजना की वर्तमान में 12 वी इकाई से 114 मेगावाट तथा 13 वी इकाई से 117 मेगावाट बिजली उत्पादन चल रहा है। परियोजना जानकारों की माने तो शुक्रवार की रात तक चालू इकाइयों का कोयला फीडिग नहीं किया गया तो दोनों इकाइयां देर रात्रि के बाद कभी भी बंद हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में ओबरा परियोजना का पूरा उत्पादन शून्य हो जाएगा। अनपरा तापीय परियोजना के अ तापघर की 210 मेगावाट की पहली तथा दूसरी इकाई के बंद हो जाने से 410 मेगावाट उत्पादन बंद हो गया। वही ब ताप घर की एक इकाई से मात्र 425 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इसके चलते कई शहरों तथा जनपदों की बिजली पूरी तरह से गुल होती जा रही है और आम जनमानस को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में प्रदेश ऊर्जा मंत्री और उच्च बिजली प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते प्रदेश की आम जनता को सड़कों पर उतरना पड़ सकता है। सरकार द्वारा ओबरा तथा अनपरा की परियोजनाओं को चलाने हेतु बुलाए गए एनटीपीसी की कर्मचारियों को परियोजना की जानकारी कम होने के चलते गलत तरीके से मशीनों का रिस्क पर संचालन किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिसका बड़ा खामियाजा प्रदेश सरकार को उठाना पड़ सकता है। वही मौसम खराब होने के चलते ओबरा, बीना, डिबुलगंज, कोन,कचनरवा,चोपन,चतरवार,जुगैल सहित कई सब स्टेशन के फीडर ट्रिप हो गए हैं। इसके चलते जनपद सहित आसपास के कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई है। कहीं-कहीं ड्यूटी पर तैनात किए गए राजस्व कर्मियों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। इससे हर छड़ परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। समय रहते उच्च बिजली प्रबंधन द्वारा ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो निश्चित रूप से अगले 24 घंटे बिजली की समस्या को लेकर पूरे प्रदेश की जनता को बहुत भारी पड़ेंगे।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
सी ओ पिपरी अमित कुमार ने व्यापार मण्डल कार्यालय रेणुकूट का फीता कटकर किया उद्घाटन - ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर। दो की हालत गम्भीर, सीएचसी म्योरपुर भेजा। सफाई मित्रो को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की दी गई जानकारी रहमतों व बरकतों का महीना है रमजानुल मुबारक - हाजी सरफराज अहमद दिनेश प्रकाश पांडेय ने 5 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार राजेश सिंह ने 5 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार फ्लैशबैक अंशु राय हत्याकांड गवाह उसके पिता की हत्या की कोशिश मे 3 शूटर को प्रदीप सिंह चंदेल की टीम न... होली के दिन रेणुकूट मे हुये हत्या का हुआ खुलासा हत्या मे शामिल मृतक की पत्नी सहित कलयुगी प्रेमी गिरफ... प्रशिक्षण में सामुदायिक सहभागिता से शिक्षा के उन्नयन पर जोर जय भवानी क्लब के अध्यक्ष बने शुभम साहू
Download App