पैकेज का लाभ ले चुके लोग तत्काल डूब क्षेत्र करें खाली-एसडीएम एसपी सिंह
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी)। कनहर सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में पहली बार पहुंचे उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने भीसुर एवं कोरची के विस्थापितों की समस्या से रूबरू हुए। उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उनसे अपील किया कि पैकेज का लाभ ले चुके लोग तत्काल डूब क्षेत्र को खाली कर दे। जिसका पैकेज मिलना बाकी है,उन्हें भी हम कुछ दिनों में पैकेज के तहत दिए जाने वाली राशि उपलब्ध करा देंगे। इस दौरान कई विस्थापितों ने पैकेज सूची में नाम नही जोड़ने की शिकायत किया। कुछ ने मूल विस्थापित सूची में नाम होने के बावजूद मृतक के सन्तान के रूप में मौजूद बेटियों को पैकेज का लाभ न देने की बात रखी। विस्थापितों की तमाम शिकायतों एवं समस्या सुनने के बाद एसडीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि ऐसे लोग यदि जारी शासनदेश के दायरे में आते है,तो निश्चित तौर पर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा| दायरे से बाहर रह गये लोगों की समस्याओं को शीर्ष अधिकारीयों के जरिये शासन तक भेजने के प्रयास में कोई कमी नही रखेंगे। उन्होंने भीसुर के छूटे तीस एवं कोरची के पन्द्रह विस्थापितों को पैकेज की राशि शीघ्र ही उनके खाते में भेजे जाने के प्रति आश्वस्त किया। इसके साथ ही वे विस्थापितों से अपील किया कि ढाई माह बाद बारिश में समूचा इलाका डूब जाएगा। वे अपने पैकेज राशि से अमवार में आवंटित प्लाट में घर बनाकर वहां चले जाए। जिससे किसी तरह की अनचाही समस्या से लोगों को रूबरू न होना पड़े| करीब दो घंटे से अधिक समय विस्थापितों के बीच व्यतीत करने के बाद उनकी छोटी मोटी समस्याओं के निस्तारण के लिए राजस्व एवं सिंचाई विभाग से जुड़े मातहतों को निर्देशित किया। इस मौके पर तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा,सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव, अवर अभियंता नन्दलाल यादव, प्रधान भीसुर दीननाथ, कोरची रामलाल के साथ हलका लेखपालएवं भारी संख्या में विस्थापित मौजूद रहे।