पिता द्वारा बेटियों को जमीन रजिस्ट्री करने पर पुत्र ने किया हंगामा
दुद्धी, सोनभद्र। तहसील क्षेत्र के ग्राम हरनाकछार निवासी एक बुजुर्ग द्वारा अपनी पांच पुत्रियों के नाम जमीन रजिस्ट्री करने की खबर पाकर पहुंचे बुजुर्ग के पुत्र ने जमकर हंगामा किया और रजिस्ट्री पर रोक लगा दी। सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज संजय सिंह ने पिता-पुत्र को समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया।
इस बाबत बुजुर्ग हरिहर गुप्ता ने बताया कि उसकी पांच लड़कियां सरिता, मीरा, शकुंतला, प्रेमलता, उर्मिला एवं एक पुत्र कृष्णा है। बुजुर्ग ने बताया कि अपने जीवन काल मे परिश्रम करके तमाम संपत्ति अर्जित किये। उसी में से पांच-पांच बिस्वा जमीन अपने पांचों पुत्रियों को देने का वायदा किया था। इसी के निमित्त पुत्र कृष्णा की जानकारी में शुक्रवार को दूर दराज से आये पुत्रियों के नाम जमीन रजिस्ट्री करने दुद्धी आया था। पूरे दिन भर में कागज तैयार कराकर रजिस्ट्री आफिस में पहुंचा तो लड़के ने हंगामा खड़ाकर, जमीन रजिस्ट्री करने से रोक दिया और गाली गलौज करते हुए, मारने पीटने पर आमादा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव किया। बुजुर्ग गुप्ता ने बताया कि बच्चियों को उक्त जमीन की रजिस्ट्री कर देने के बाद भी मेरे इकलौते पुत्र कृष्णा के लिए काफी संपत्ति शेष है। लेकिन उसने आज गलत किया है। पूरे दिन साथ था, तब उसने विरोध नही किया,रजिस्ट्री के मेन वक्त पर हंगामा खड़ाकर रोक दिया। बुजुर्ग अपने बेटे के इस व्यवहार से काफी दुःखी था और उसने कहा कि मेरी संपत्ति में जितना हकदार लड़का है, उतनी ही लड़कियां भी हैं।यह जमीन अपनी जुबान के खातिर बेटियों को देकर रहेगा, चाहे उसकी जान ही क्यों न चली जाये।
रजिस्ट्री ऑफिस पर हंगामा देख तमाशबीनों की भीड़ लग गयी। सिपाहियों के साथ पहुंचे कस्बा इंचार्ज संजय सिंह ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और भीड़ को हटाया