---Advertisement---

आगरा व फिरोजाबाद को आलू की सरकारी खरीद में शामिल न करने से आक्रोश

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

आलू का समर्थन मूल्य पंद्रह सौ रूपये कुंतल किया जाए

आगरा। आगरा और फिरोजाबाद जैसे प्रमुख आलू उत्पादन करने वाले जिलों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आलू की सरकारी खरीद में शामिल न करने पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है. आईपीएफ के राष्ट्रीय संगठन महासचिव इंजीनियर दुर्गा प्रसाद ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आलू का समर्थन मूल्य 650 रूपये कुंतल करना न्याय पूर्ण नहीं है. जब आलू की लागत ही 1100 रूपये प्रति कुंतल आ रही हो तब यह सरकारी कीमत बेहद कम है और आलू किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली है. उन्होंने कहा कि इस बार आलू का किसान जबरदस्त संकट का शिकार है उसका आलू बिक नहीं रहा है और सरकार ने कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने पर अभी तक सब्सिडी की कोई घोषणा नहीं की है. दरअसल तमाम देशों द्वारा भारत के आलू की खरीद पर रोक लगाने के कारण आलू किसानों का यह संकट पैदा हुआ है. ऐसे में सरकार द्वारा आलू किसानों को राहत देने की जगह इतना कम समर्थन मूल्य तय करना उनका संकट बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद और आगरा जैसे देश के प्रमुख आलू उत्पादन केंद्रों को सरकारी खरीद में शामिल ना करना यहाँ के किसानों के साथ अन्याय है. उन्होंने सरकार से मांग की कि आलू का समर्थन मूल्य 1500 रुपए कुंतल किया जाए और आगरा व फिरोजाबाद को भी सरकारी खरीद में शामिल किया जाए.

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि- विनोद पांडेय महावीरी झंडा जुलुस को लेकर शक्तिनगर थाना परिसर पीस कमेटी की मीटिंग किया आग से 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई खाक वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, पैर रौंदते हुए हाईवा चालक फरार पटाखे की चिंगारी से रजाई दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक सिंगरौली मतदान के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने अनपरा दुल्लापाथर,शक्तिनगर दुद्धीचुआ बार्डर प... मां काली मंदिर के प्रांगण में भव्य जागरण एवं भंडारे का आयोजन संपन्न श्रीराम कथा के नौवें दिन राम रावण युद्ध अयोध्या आगमन श्रीराम का राज्याभिषेक राम कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन अशिक्षा, बेरोजगारी एवं पिछड़ेपन को दूर करना प्रमुख लक्ष्य- श्रवण सिंह गोंड
Download App