आगरा व फिरोजाबाद को आलू की सरकारी खरीद में शामिल न करने से आक्रोश
आलू का समर्थन मूल्य पंद्रह सौ रूपये कुंतल किया जाए
आगरा। आगरा और फिरोजाबाद जैसे प्रमुख आलू उत्पादन करने वाले जिलों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आलू की सरकारी खरीद में शामिल न करने पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है. आईपीएफ के राष्ट्रीय संगठन महासचिव इंजीनियर दुर्गा प्रसाद ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आलू का समर्थन मूल्य 650 रूपये कुंतल करना न्याय पूर्ण नहीं है. जब आलू की लागत ही 1100 रूपये प्रति कुंतल आ रही हो तब यह सरकारी कीमत बेहद कम है और आलू किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली है. उन्होंने कहा कि इस बार आलू का किसान जबरदस्त संकट का शिकार है उसका आलू बिक नहीं रहा है और सरकार ने कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने पर अभी तक सब्सिडी की कोई घोषणा नहीं की है. दरअसल तमाम देशों द्वारा भारत के आलू की खरीद पर रोक लगाने के कारण आलू किसानों का यह संकट पैदा हुआ है. ऐसे में सरकार द्वारा आलू किसानों को राहत देने की जगह इतना कम समर्थन मूल्य तय करना उनका संकट बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद और आगरा जैसे देश के प्रमुख आलू उत्पादन केंद्रों को सरकारी खरीद में शामिल ना करना यहाँ के किसानों के साथ अन्याय है. उन्होंने सरकार से मांग की कि आलू का समर्थन मूल्य 1500 रुपए कुंतल किया जाए और आगरा व फिरोजाबाद को भी सरकारी खरीद में शामिल किया जाए.