प्रदेश

आगरा व फिरोजाबाद को आलू की सरकारी खरीद में शामिल न करने से आक्रोश

आलू का समर्थन मूल्य पंद्रह सौ रूपये कुंतल किया जाए

आगरा। आगरा और फिरोजाबाद जैसे प्रमुख आलू उत्पादन करने वाले जिलों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आलू की सरकारी खरीद में शामिल न करने पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है. आईपीएफ के राष्ट्रीय संगठन महासचिव इंजीनियर दुर्गा प्रसाद ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आलू का समर्थन मूल्य 650 रूपये कुंतल करना न्याय पूर्ण नहीं है. जब आलू की लागत ही 1100 रूपये प्रति कुंतल आ रही हो तब यह सरकारी कीमत बेहद कम है और आलू किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली है. उन्होंने कहा कि इस बार आलू का किसान जबरदस्त संकट का शिकार है उसका आलू बिक नहीं रहा है और सरकार ने कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने पर अभी तक सब्सिडी की कोई घोषणा नहीं की है. दरअसल तमाम देशों द्वारा भारत के आलू की खरीद पर रोक लगाने के कारण आलू किसानों का यह संकट पैदा हुआ है. ऐसे में सरकार द्वारा आलू किसानों को राहत देने की जगह इतना कम समर्थन मूल्य तय करना उनका संकट बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद और आगरा जैसे देश के प्रमुख आलू उत्पादन केंद्रों को सरकारी खरीद में शामिल ना करना यहाँ के किसानों के साथ अन्याय है. उन्होंने सरकार से मांग की कि आलू का समर्थन मूल्य 1500 रुपए कुंतल किया जाए और आगरा व फिरोजाबाद को भी सरकारी खरीद में शामिल किया जाए.

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App