रामगढ़ सोनभद्र अरविंद गुप्ता
पन्नूगंज पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 178 / 2021 अंतर्गत धारा 3/5ए /5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना पन्नूगंज सोनभद्र में वांछित अभियुक्त गण धारा अंतर्गत जनपद सोनभद्र वांछित अभियुक्त साहब सिंह पुत्र झकरी ,सिंह निवासी ग्राम खटखरी थाना अधौरा जनपद भभुआ कैमूर बिहार
2- दिनेश उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय गंगा सेठ निवासी वार्ड नंबर 25 थाना भभुआ जिला भभुआ कैमूर बिहार के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की करवाइए किया गया अवगत कराना है कि वांछित अभियुक्त उपरोक्त निरंतर फरार चल रहा है तथा माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा है जिस पर माननीय न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गई तथा अभियुक्त उपरोक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा करा कर उसके घर एवं आसपास क्षेत्र के क्षेत्रों में मुनादी कराई गई यदि फरार अभियुक्त समयावधि के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर थाना स्थानी पुलिस बल और चौकीदार की मौजूदगी अभियुक्त गणों के घर पर मौजूद रही इस अवसर पर पन्नूगंज थाना अपराध निरीक्षक संदीप कुमार राय वह पन्नूगंज पुलिस मौजूद रहे