जलशक्ति मंत्री ने निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना निर्माण का लिया जायजा
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। राज्य के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को अमवार में निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना का स्थलीय जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माणदायी एवं कार्यदाई संस्था को कभी डांटा फटकारा तो कभी पुचकारा।
शाम करीब से साढ़े चार बजे क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड़ व पूर्व विधायक रूबी प्रसाद के साथ अमवार पहुंचे जलशक्ति मंत्री निर्माणाधीन बाई राकफिल पर पहुंचे। वहां उन्होंने मुख्य अभियंता हर प्रसाद अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार व सीमांत अग्रवाल से परियोजना के प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उनका तेवर कई बार गर्म भी हुआ। इसके बाद उन्होंने विस्थापन आदि के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओ से संबंधित पत्रावली प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उनका कारवाँ स्पिलवे पर पहुंचा, करीब ढाई किमी पैदल चलते हुए परियोजना से जुड़े तमाम समस्याओं से रूबरू हुए। नहरों का काम पूरा न होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान कार्यदायी संस्था के खिलाफ शिकायत मिलने पर अचानक उनका मूड खराब हो गया। कुछ तेवर दिखाने बाद नरम होते हुए सहायक व अवर अभियंताओं से पूरी जानकारी ली। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विनोद कुमार,मोइनुद्दीन, एसपी चौधरी,वीरबहादुर समेत तमाम अभियंताओं के साथ पुलिस व पार्टी से जुड़े तमाम लोग मौजुद रहे।