सोनभद्र
कनहर सिचाई परियोजना के निरीक्षण में पहुँचे जलशक्ति मंत्री को विस्थापितों ने सौंपा ज्ञापन
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। कनहर सिचाई परियोजना के निरीक्षण में पहुँचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पहुँचते ही डूब क्षेत्र के विस्थापित ग्राम प्रधानों ने 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। विस्थापित नेता ईश्वरीय प्रसाद निराला फणीश्वर जायसवाल ने स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर बताया कि सुंदरी, बरखोहरा, अमवार, बघाडू, कोरची, सुगवामान, लाम्बी, गोहड़ा सहित अन्य गांव के छूटे हुए विस्थापित परिवारों का नाम सूची में जोड़कर मुवावजा दिया जाए। विस्थापित परिवारों को पुनर्वास कालोनी में आवासीय पट्टा के साथ प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, बिजली, पानी, सड़क दिया जाए। 2014 में विस्थापित परिवार पर हुए फर्जी मुकदमे वापस लिया जाए।