---Advertisement---

तरिया क्षेत्र में अस्पताल की मिली सौगात

By Vikash Agrahari

Updated on:

---Advertisement---

कोन/सोनभद्र (आनन्द जायसवाल) महालक्ष्मी नरायण यज्ञ की भूमि पूजन व दिव्यांग जन समारोह में चाचीकला में पहुचे उप मुख्यमंत्री स्वस्थ मंत्री ब्रजेश पाठक ने 15 मिनट की भाषण में तरिया क्षेत्र की अस्पताल व कोन सामुदायिक स्वस्थ केंद्र को जल्द शुरू कराने घोषणा किया लगभग 2 घण्टे लेट से पहुचे उप मुख्यमंत्री को राजवंशी देवी इंटर कालेज के छात्राओ ने फूल माला से स्वागत किया वही यज्ञ परिसर में बने शक्ति धाम पीठ में बजरगबली व माँ दुर्गा का पूजन अर्चन करने के पश्चात यज्ञ शाला में पहुच कर भूमि पूजन किया और मंच पर पहुचने के पश्चात भारत माता व पण्डित दीनदयाल के चित्र पर मालार्पण कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया वही आयोजक पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी द्वारा उपमुख्यमंत्री का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया वही अपने भाषण के दौरान जय प्रकाश चतुर्वेदी ने क्षेत्र से अवगत कराया व सोन नदी पार तरिया क्षेत्र में चिकित्सा नही होने की जानकारी दी जिस पर उप मुख्यमंत्री ने अपने 15 मिनट की भाषण में प्रदेश व देश की विकास कार्यो का उल्लेख किया और कहा कि जनपद में भी इन्वेस्टर आएंगे और इस जनपद में भी कल कारखाने खोले जाएंगे अभी प्रदेश व देश करोना काल से उबर रहा है वैसे इस क्षेत्र में विकास भाजपा कार्यकाल में हुआ है वही उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को मै लखनऊ पहुचने पर क्षेत्र में एक अस्पताल दे दूँगा और समारोह में 6 दिव्यागों का उपकरण दिया गया वही ग्रामीणों ने बताया कि कोन में 1 लाख से ऊपर आबादी है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना है लेकिन अभी तक शुरू नही किया गया है उसे भी जल्द शुरू करने की बात कहा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अजित चौबे,समाज कल्याण मंत्री संजीव गोड़,सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्या, ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा,प्रभास पांडे,शंशाक शेखर मिश्रा,लक्ष्मी कुमार जायसवाल,सुधीर कुमार,सुनील जायसवाल,पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,विकास खण्ड अधिकारी राजेश सिंह,उपजिलाधिकारी शैलेश मिश्रा, पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल मौजूद रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
सी ओ पिपरी अमित कुमार ने व्यापार मण्डल कार्यालय रेणुकूट का फीता कटकर किया उद्घाटन - ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर। दो की हालत गम्भीर, सीएचसी म्योरपुर भेजा। सफाई मित्रो को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की दी गई जानकारी रहमतों व बरकतों का महीना है रमजानुल मुबारक - हाजी सरफराज अहमद दिनेश प्रकाश पांडेय ने 5 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार राजेश सिंह ने 5 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार फ्लैशबैक अंशु राय हत्याकांड गवाह उसके पिता की हत्या की कोशिश मे 3 शूटर को प्रदीप सिंह चंदेल की टीम न... होली के दिन रेणुकूट मे हुये हत्या का हुआ खुलासा हत्या मे शामिल मृतक की पत्नी सहित कलयुगी प्रेमी गिरफ... प्रशिक्षण में सामुदायिक सहभागिता से शिक्षा के उन्नयन पर जोर जय भवानी क्लब के अध्यक्ष बने शुभम साहू
Download App