रामपुर बरकोनिया पुलिस ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
पन्नूगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) बाजार स्थित इंडियन बैंक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चाक-चौबंद सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के र्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर चारू द्विवेदी के मार्गदर्शन में रामपुर बरकोनिया पुलिस ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंघाला, स्थानीय बाजार सिलथम स्थित इंडियन बैंक व उसके आसपास सघन चेकिंग की गई इस दौरान बैंकों सहित प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चेकिंग पुलिस टीम द्वारा रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलथम मार्केट कस्बा में इंडियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र, व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों सर्राफा बाजार व्यापारी व उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति वस्तुओं वाहनों की सघन चेकिंग की गई पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक प्रबंधकों से वार्ता की तथा आपातकालीन सुरक्षा उपकरणों की चेकिंग और बैंकों में लगे सीसी टीवी कैमरों अलार्म को भी देखा अनावश्यक रूप से इंडियन बैंक के आस पास घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की हिदायत दी कि आनावश्यक बैंक के आसपास ना रहे बैंक चेकिंग के दौरान बैंक सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों व पुलिसकर्मियों को पुलिस द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैंकों में आए हुए व्यक्तियों से थाना प्रभारी रामपुर बरकोनिया राम दरस राम ने उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की और अनावश्यक बैंक के आगे पीछे घूम रहे व्यक्तियों को हिदायत दिए, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना रामपुर बरकोनिया प्रभारी ने बैंक व उसके आसपास सघन चेकिंग की गई। इस दौरान बैंकों सहित प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चेकिंग हेतु व्यक्ति वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की और किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को अवगत कराने की बात कही। इस अवसर पर उपनिरीक्षक उमाशंकर गिरी,सियाराम यादव , त्रिवेणी , कांस्टेबल गोविंद यादव, हेड कांस्टेबल,तबरेज खां, कांस्टेबल सचिन पासवान ,नवीन तिवारी, सर्वजीत यादव , प्रियांशु तिवारी,महिला कांस्टेबल, प्रिया पाठक, शिवांगी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।