---Advertisement---

आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन कंपोजिट विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

By Vikash Agrahari

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर(विनोद गुप्त)

क्षेत्र में 74वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। न्याय पंचायत जरहाँ अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजपुर स्थित आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी एवं कंपोजिट विद्यालय पुनर्वास प्रथम के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी उत्तर

प्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अधिवक्ता अनिल द्विवेदी(गिरजाशंकर) एवं विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता श्रीराम यादव व उपेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि द्वय एवं ग्राम प्रधान बीजपुर श्रीमती दशमति गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत की। इससे पहले बच्चों द्वारा विद्यालय से थाने और बाजार तक देशभक्ति गगनभेदी नारों के बीच महापुरुषों की झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाला गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्वती पूजन एवं वंदना के बाद बच्चों ने एक से

बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।बच्चों द्वारा योग नृत्य एवं देशभक्ति नृत्य संदेशे आते है.. की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।समारोह के मुख्य अतिथि अनिल द्विवेदी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की बीजपुर विद्यालय के शिक्षकों की टीम वर्क एवं बच्चों का जज्बा काबिले तारीफ रहा।विद्यालय द्वारा बच्चों को

जिस प्रकार से भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है वह सराहनीय है। नारी शक्ति के सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि नारी शक्ति माताएं बहनें,बेटियां साक्षात देवी की अवतार हैं इनका सदैव सम्मान करना चाहिए साथ ही उन्होंने आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी को हर सम्भव सहयोग देने उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रबंधन समिति व एनटीपीसी के अधिकारियों को धन्यवाद दिया तथा एनटीपीसी सीएसआर विभाग से हर प्रकार की सहायता दिलाने का भी आश्वासन विद्यालय परिवार को दिया जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें।विशिष्ट अतिथि श्रीराम यादव ने भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की तथा बच्चों के भविष्य बनाने वाले शिक्षकों के कार्यो की जमकर सराहना की।कार्यक्रम को संपन्न कराने में आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी के प्रधानाचार्य

ताड़क नाथ दुबे,कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती आशा रानी, समेत सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही।कार्यक्रम में मीडियाकर्मी, ग्राम पंचायत के सदस्यगण,क्षेत्र पंचायत सदस्यगण अभिभावकों समेत हजारों की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसबल के जवान तैनात रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
सी ओ पिपरी अमित कुमार ने व्यापार मण्डल कार्यालय रेणुकूट का फीता कटकर किया उद्घाटन - ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर। दो की हालत गम्भीर, सीएचसी म्योरपुर भेजा। सफाई मित्रो को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की दी गई जानकारी रहमतों व बरकतों का महीना है रमजानुल मुबारक - हाजी सरफराज अहमद दिनेश प्रकाश पांडेय ने 5 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार राजेश सिंह ने 5 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार फ्लैशबैक अंशु राय हत्याकांड गवाह उसके पिता की हत्या की कोशिश मे 3 शूटर को प्रदीप सिंह चंदेल की टीम न... होली के दिन रेणुकूट मे हुये हत्या का हुआ खुलासा हत्या मे शामिल मृतक की पत्नी सहित कलयुगी प्रेमी गिरफ... प्रशिक्षण में सामुदायिक सहभागिता से शिक्षा के उन्नयन पर जोर जय भवानी क्लब के अध्यक्ष बने शुभम साहू
Download App