---Advertisement---

रामचंद्र अध्यक्ष, विमल महामंत्री व महेंद्र कोषाध्यक्ष निर्वाचित

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

– डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र सत्र 2022-23 चुनाव सकुशल संपन्न

सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के प्रतिष्ठापरक चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को कचहरी परिसर स्थित एसोसिएशन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच नई कार्यकारिणी के लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई। इस दौरान रामचंद्र सिंह अध्यक्ष, विमल प्रसाद सिंह महामंत्री और महेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। तीन पद के लिए सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक अपनाई गई मतदान प्रक्रिया में 333 मे से 248 मतदाताओं ने अपने माताधिकार का प्रयोग किया।

तीनों पदो के लिए कुल 6 उम्मीदवार मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट को 80 मत एवं एवं रामचंद्र सिंह एडवोकेटको 167मत, महामंत्री पद के लिए राजेंद्र कुमार यादव एडवोकेट को121 एवं विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट 125 तथा कोषाध्यक्ष के लिए महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट को 128 व टीटू प्रसाद गुप्ता को 118 मत मिले। 4 बजे शाम से मतों को मतगणना कराकर, शाम को परिणाम घोषित कर दिया गया। प्रत्येक राउंड में 100 मतों की गणना कराई गई। मतदान को लेकर सुबह से ही गहमागहमी बनी रही सुबह 11 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी हीरालाल पटेल व सहायक चुनाव अधिकारी एड पवन कुमार सिंह ने अपने सहयोगी निर्वाचन अधिकारियों के साथ मतदान कार्य शुरू कराया। पहला मतदान एल्डर कमेटी के चेयरमैन एड ओमप्रकाश सिंह ने किया। इसके बाद अन्य ने मतदान किया लेकिन शुरूआत धीमी रही। दोपहर 12 बजे तक महज 120 मत पड़े। उसके बाद से तेजी आई तो शाम 2.30 बजे तक 248 मतदाताओं ने मतदान किया के जरिए अपने फैसले को सुरक्षित कर दिया। 02 मत टेंडर वोटिंग के पड़े थे।

कुल 248 मतों की गणना 19 जनवरी की 4 बजे शाम से कराई गई। गणना पूरी होने के बाद, परिणाम की घोषणा की गई। उसके बाद सादे समारोह में सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को एल्डर कमेटी चेयरमैन की मौजूदगी में शपथ भी दिलाई गयी।

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस फोर्स मौजूद रहे। एल्डर कमेटी के सदस्य एड राजेश कुमार सिंह, एड विश्राम सिंह, एड श्रीनाथ सिंह, एड राजनाथ सिंह वहीं मौजूदा अध्यक्ष विंध्यवासिनी प्रसाद सिंह, महामंत्री रामजियावन सिंह यादव, एड अतुल प्रताप पटेल, एड प्रदीप कुमार, एड सुरेश सिंह, द्वारका नाथ नागर, अरुण कुमार सिंघल, एड राजकुमार सिंह, एड कृष्णानंद सिंह, एड जितेंदर, एड चन्द्र प्रकाश सिंह संदीप जायसवाल आदि व्यवस्था दुरूस्त रखने में लगे रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक
Download App