हिंडालको के मुखिया नागेश ने जीर्णोद्धार हुए कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन
रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
हिंडालको की मान्यता प्राप्त यूनियन हिंडालको श्रमिक संघ इंटक के अध्यक्ष अमरेश चंद्र शुक्ला तथा महामंत्री देवेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ टप्पू शुक्ला जो हिंडालको में कार्यरत श्रमिकों मजदूरों के हक हकूक की लड़ाई लड़ते हैं और प्रबंधकों के समक्ष समझौता करते हैं तथा उनकी समस्याओं का त्वरित गति से प्रबंधकों से वार्ता कर उसका निस्तारण कराते रहे हैं, जिन्हें प्रबंधकों ने स्टाफ क्वार्टर र्स्थित कार्यालय दे रखा है वह कार्यालय काफी पुराना हो गया था जिसका जीर्णोद्धार हिंडालको द्वारा कराया गया जीर्णोद्धार के पश्चात 17 जनवरी सुबह 9:00 बजे से अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ जो 18 जनवरी को 9:00 बजे समाप्त हुआ शाम 6:30 बजे हिंडालको के सी0ओ0 एंन नागेश मुख्य अतिथि ने मानव संसाधन प्रमुख जसवीर सिंह के अध्यक्षता में उक्त जीर्णोद्धार कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया जहां हजारों लोग उपस्थित रहे हिंडालको श्रमिक संघ इंटक के महामंत्री देवेंद्र शुक्ला के तत्वावधान में तथा अध्यक्ष अमरेश चंद्र शुक्ला के संयोजन में कार्यालय के बाहर प्रांगण को दुल्हन कि तरह सजाया गया था उपस्थित समस्त लोगों ने सुरुचिपूर्ण भोजन को ग्रहण किया इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से यूनियन के संयुक्त मंत्री संजय कांति हिंडालको के ई0 आर0 हेड परनीत सिंह रिडक्शन के हेड जेपी नायक क्लस्टर कंप्लायंन ब्रह्मचारी हिंडालको सिक्योरिटी के हेड संदीप खन्ना, मैनेजर राहुल सिंह पी0एफ सेक्शन एवं अकाउंट के सभी अधिकारी गण लेबर अफसरों में संतोष सिंह, आरती सोनावडे, एल्युमीना प्लांट के हेड एन0एन राय रोलिंग मिल के हेड सपन गुप्ता अभिषेक परीदा, अमित सिंह राष्ट्रीय श्रमिक संघ के महामंत्री आ0रके सिंह उपाध्यक्ष धनंजय सिंह अरविंद सिंह, जामवंत बीएमएस के पूर्व मंत्री लालता एबी सिंह, उमा शंकर सिंह, प्रेम सिंह, राम जन्म तथा यूनियन के समस्त सदस्य एवं पत्रकारों में नईम गाजीपुरी, अखिलेश मिश्रा, अजय कुमार जौहरी, प्रमोद ठाकुर, कृष्णा उपाध्याय, मणिशंकर सिन्हा, शेख जलालुद्दीन, जी0के मदान आदि सहित लगभग इस समारोह में 12 सौ लोग उपस्थित रहे।