दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के प्रधान संघ पदाधिकारियों ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में सस्ते बालू के लिए मंगलवार को एसडीएम दुद्धी को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को दुद्धी तहसील में प्रधानसंघ उपाध्यक्ष गुंजा देवी ने अन्य प्रधानों के साथ एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा को जानकारी देते हुए कहा कि बालू साइट से सस्ते दर में आवास लाभार्थियों को दिया जाए। प्रधानसंघ के पदाधिकारी गुंजा देवी, अरविंद जायसवाल, दिनेश यादव, सुरेंद्र सिंह, विमल यादव, प्रधान प्रतिनिधि बुन्देल चौबे, अभय जायसवाल, ब्रजेश कुशवाहा ने कहा कि कोरगी, पिपरडीह बालू खनन क्षेत्र से हटकर खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। भारी वाहनों से यहाँ के बालू दिल्ली, लखनऊ, बनारस जैसे अन्य शहरों में भेजा जा रहा है। लेकिन स्थानीय क्षेत्र में ट्रैक्टर से खनन होने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर दिया जाता है। एसडीएम दुद्धी शैलेंद्र मिश्रा ने आश्वसन दिया कि ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी सहित शासन को भेज दिया जाएगा।
प्रधान संघ ने सस्ते बालू उपलब्ध कराने को लेकर एसडीएम दुद्धी को सौंपा ज्ञापन
Published on: