दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अन्सारी)। अमवार गांव के कोटेदार के विरुद्ध ग्रामीणों ने विरोध कर हटाने का निर्णय ले लिया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष भारती व पूर्व प्रधान ईश्वरीय प्रसाद निराला ने मंगलवार को दुद्धी तहसील पहुँच कर एसडीएम दुद्धी से मिलकर कोटेदार के भारी अनिमियता का आरोप लगाकर हटाने का प्रस्ताव रखा। एसडीएम दुद्धी शैलेंद्र मिश्रा ने सप्लाई इंस्पेक्टर से वार्ता कर जांच करने का निर्देश कर दिया है।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)