दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। क्षेत्र पंचायत दुद्धी अंतर्गत एक गांव में तैनात महिला पंचायत सहायक/कम्प्यूटर आपरेटर से छेड़खानी के मामले में कोर्ट के आदेश पर ग्राम प्रधान के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, विवेचना शुरू कर दी है।
घटना के बाबत पीड़िता ने कोर्ट में 156 (3) के तहत आवेदन कर गुहार लगायी थी कि गत 9 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजे पीड़िता कम्प्यूटर पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रही थी। तभी वहां पहुंचे प्रधान ने अभद्रता करते हुए गलत नियत से छेड़छाड़ करते हुए, पटक दिया। काफी विरोध और चीख चिल्लाहट सुन आसपास के लोग एकत्र हो गये और मुझे बचाया। प्रधान ने धमकी दिया था कि कहीं भी शिकायत न करे, अन्यथा नौकरी से निकाल देंगे। डर के मारे 14 अक्टूबर को घटना की शिकायत पुलिस में की, मगर सुनवाई नही हुई। थक हारकर मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को भी पत्र भेजा पर न्याय नही मिला। पीड़िता कोर्ट से सीधे मुकदमा लड़ने में अक्षम है, इसलिए पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश देने की मांग कोर्ट से की थी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।
कोर्ट के आदेश पर महिला पंचायत सहायक से छेड़खानी के मामले में प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Published on: