दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। नगर के म्योरपुर रोड तिराहे पर घंटों से मूर्छित होकर गिरे व झटके ले रहे एक अधेड़ को एक शिक्षक ने युवाओं की मदद से अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
शनिवार की सुबह करीब नौ बजे नगर के बस स्टैंड म्योरपुर तिराहे के पास तहसील कर्मी चेनमैन जगदीश 52 वर्ष सड़क किनारे गिरकर बेहोशी की हालत में मिर्गी की तरह झटके ले रहा था और लोग तमाशबीन बने देख रहे थे। इसी बीच शिक्षक सुभाष चंद गुप्ता को एक छात्रा ने बेहोश पड़े युवक के बारे में बताते हुए कहा कि कोई उनकी सहायता नही कर रहा है। यह सुन शिक्षक श्री गुप्ता तत्काल अपने साथी नंदलाल तिवारी व मुकेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और गुमटी संचालक मिथलेश के सहयोग से तत्काल उसे रिक्शा पर लादकर सरकारी अस्पताल ले गये। इसकी जानकारी होते ही एक मीडियाकर्मी ने केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम को फोन से सूचना दिया। डॉ आलम ने तत्काल उपचार शुरू कर, घंटों अथक प्रयास के बाद उसे सामान्य स्थिति में लाया और उसके बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉ आलम ने बताया कि बेहोशी की हालत में घंटों से आ रहे बड़े झटके गंभीर बीमारी के लक्षण हैं। फिलहाल मरीज अभी खतरे से बाहर है,लेकिन शीघ्र ही इसकी पूरी जांच जरूरी है।जिससे कि बेहतर उपचार हो सके। दूसरी तरफ शिक्षक एवं उनकी युवा टीम द्वारा किये गये इस नेक कार्य की चर्चा लोगों में पूरे दिन होती रही।