दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। बीआरडी राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के 7 पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री रविवार से शुरू होगी। महाविद्यालय प्रशासन ने नामांकन पत्रों की बिक्री की प्रक्रिया शनिवार को पूर्ण कर ली।निर्वाचन अधिकारी मिथलेश कुमार गौतम व सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ बृजेश कुमार यादव ने बताया कि रविवार को छात्र संघ चुनाव के 7 पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी।द्वय चुनाव अधिकारियों ने बताया कि प्रति फॉर्म 200 मूल्य निर्धारित है।नामांकन पत्रों की बिक्री सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगी।
बता दें कि अध्यक्ष सहित 7 पदों के लिए 17 जनवरी को मतदान होगा।
छात्रसंघ चुनाव-नामांकन पत्रों की होगी बिक्री रविवार से
Published on: