सोनभद्र
यूको बैंक का मनाया गया 80 वां स्थापना दिवस
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर- स्थानीय म्योरपुर स्थित यूको बैंक मे कर्मचारियों द्वारा यूको बैंक का 80 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर यूको बैंक शाखा म्योरपुर को गुब्बारों से सजाया गया।बैक के शाखा प्रबंधक प्रकाश महतो ने स्थापना दिवस के अवसर पर बैक द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया और कहा कि ग्राहकों के द्वारा ही बैंक नए नए मुकाम हासिल कर रहा है।इस दौरान,लालता जायसवाल,के डी जायसवाल,शेषनाथ तिवारी,गणेश जायसवाल,अनुज जायसवाल,विजय जायसवाल,अशोक कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।