सोनभद्र

गोविंदपुर में दो दिवसीय विद्यार्थी संगीति का भव्य शुभारंभ


म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में शुक्रवार को माता जी के नाम से मशहूर पुष्पावती एवं जज प्रेमसिंह की स्मृति में दो दिवसीय विद्यार्थी संगीति कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभा प्रेम, ओंकार नाथ पांडेय, वायोवृद्ध शिक्षक चमन पाठक , आदि ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार ने हिमालय और उत्तराखंड के पहाड़ियों ,गंगा की संस्कृति का बखान करते गीतों से छात्रों में उत्साह भरा ।शुभा प्रेम ने कहा कि विद्यार्थियों में कौशल, अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक चेतना के विकास के उद्देश्य से यह कार्यक्रम 16 व 17 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। कहा कि भागम भाग की जिंदगी और कुछ आलस के कारण हमारे अंदर की उत्कृष्ट भावनाएं और प्रतिभाएं दब जाती है यह कार्यक्रम छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा।

कार्यक्रम में आश्रम द्वारा संचालित शिक्षा निकेतन गोविंदपुर, जीवनशाला मनबसा, फरीपान एवं बकुलिया विद्यालयों के कुल 58 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में बच्चों की बौद्धिक, रचनात्मक और सामूहिक क्षमताओं को मंच प्रदान किया जा रहा है।
मुख्य कार्यक्रमों में सामान्य ज्ञान, गांधी विचार एवं आश्रम आधारित क्विज प्रतियोगिता, क्रियात्मक सामूहिक गीत प्रतियोगिता, सूर, तुलसी, कबीर और जायसी जैसे संत-कवियों की रचनाओं पर आधारित हिंदी काव्य अंत्याक्षरी शामिल है। इसके साथ ही मुंशी प्रेमचंद की चर्चित कहानियों पर्दा, मंत्र, कफन, बड़े घर की बेटी आदि पर आधारित एकांकी प्रतियोगिता तथा सस्वर आश्रम विद्यालयी प्रार्थना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
देवनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ।मौके पर विमल सिंह,इंदुबाला सिंह, सुभाष शाही,कमलेश, देवनाथ सिंह, मीना सिंह, दिलीप सिंह,विजय कन्नौजिया, कमला प्रसाद,नेहा सिंह,आदि उपस्थित रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान
Download App