सोनभद्र
ठंड से आग तापने के दौरान महिला बेहोश इलाज के दौरान बीएचयू वाराणसी में मौत
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव निवासी शांति देवी पत्नी रामविलास उम्र लगभग 55 वर्ष शनिवार के दिन साम 7 बजें को अपने दरवाजे पर बैठ कर ठंड के कारण आग ताप रही थी कि अचानक चकराकर गीर पडी जिसे आनन फानन में वैनी सीएचसी हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद डाक्टर ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रॉबर्ट्सगंज के लिए रेफर कर दिया वहा से गम्भीर स्थिति देखकर डाक्टरों ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहा इलाज के बाद बीएचयू में रविवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई जिसका सूचना जैसे ही वैनी गांव में आई गांव में मातम छा गया एंबुलेंस से लाश जैसे ही घर पर आई घर वाले और गांव वालों की रो रो कर बुरा हाल हो गया



