पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की हुई निंदा

बभनी/सोनभद्र (अजित पांडेय) बीती रात एक अवैध अस्पताल में सील की कार्यवाही पर समाचार संकलन करने गए हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रसेन पांडेय से संचालक द्वारा अभद्रता को लेकर भारतीय पत्रकार एसोशिएशन की बैठक शिव मंदिर में की गई।
भारतीय पत्रकार एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष अरविंद दुबे ने कहा कि पत्रकार के साथ अवैध हॉस्पिटल के संचालक द्वारा दुर्व्यवहार कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की कहा गया कि क्षेत्र में विभागीय संरक्षण में कुकुरमुत्ते की तरह संचालित अवैध अस्पतालों में बड़े पैमाने पर गरीब आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है इस प्रकार के सामाजिक खबर को संकलित करने पर जिस तरह से अवैध अस्पताल के संचालक ने अभद्रता किया है उसकी जितनी निंदा की जाय कम है बैठक में अवैध निजी अस्पतालों को लेकर एक प्रस्ताव भी पास किया गया।
भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरविंद दुबे पत्रकार बिना किसी भय के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। गौरतलब है कि पत्रकार अस्पताल में अपनी रिपोर्टिंग ड्यूटी के तहत पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद अवैध अस्पताल संचालक ने पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया। यह घटना न केवल मीडिया की स्वतंत्रता पर चोट है, बल्कि संवैधानिक मूल्यों का भी उल्लंघन है। प्रशासन से मांग की अस्पताल संचालक पर कठोर कार्रवाई की जाएं।
बैठक में मुख्य रूप से संतोष दुबे, अजीत पांडेय,चंद्रशेखर पांडेय,पंकज साहू,सुजीत पांडेय,नरेश गुप्ता,श्याम जी पांडेय,राजू चंद्रवंशी,अफजल अहमद चंद्रसेन पांडेय सहित क्षेत्र के समस्त पत्रकार उपस्थित थे।



