अजीरेश्वर धाम जरहा सीजन-6 में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय अजीरेश्वर धाम जरहा के प्रांगण में ग्रामीण क्रिकेट सीजन-6 प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को भव्य रूप से हुआ । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मानसिंह गोड़ ब्लाक प्रमुख म्योरपुर,विशिष्ट अतिथि सुशीला देवी ग्राम प्रधान जरहा अपने सह अतिथियों के साथ ग्राउंड में जाकर पूजा पाठ करके व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को शुरू कराया। उदघाटन मैच जरहा
व बभनी के बीच खेला गया। बभनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जरहा ब्यॉज की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में
रंजन की 41 रनों की पारी की बदौलत 130 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। 130 रनों का पीछा करने उतरी बभनी की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 108 रन ही बना पाई। मैन आफ दी मैच का खिताब रंजन को मिला।निर्णायक की भूमिका रमेश गुप्ता व नवाब हुसैन,स्कोरर शिव जायसवाल व मुकेश और कमेन्ट्री मुन्ना सिंह ,रंजीत जायसवाल ने निभाई। 8 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता में सीमावर्ती राज्यो से मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार,झारखंड की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जरहा विनोद,अमरेश तिवारी भारती, श्रीराम यादव,त्रिभुवन नारायण सिंह, शैलेन्द्र सिंह,डॉ मुन्ना लाल पटेल,श्याम सुंदर जायसवाल, नरेंद्र केशरी,अमित जायसवाल, सोनू मोदनवाल,अतुल शर्मा,सूरज कुमार,कक्कू जायसवाल,गोलू,राजेश केसरी,राहुल दुबे के साथ साथ भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।



