सोनभद्र में चालान होने के बाद लखनऊ से चोरी हुई स्कूटी 5 साल बाद बरामद

यातायात और म्योरपुर पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)
म्योरपुर। लखनऊ के अमीनाबाद थाने में चोरी हुई एक स्कूटी को पुलिस ने रहस्य में तरीके से बरामद कर लिया। 5 वर्ष बाद स्कूटी का चालान होने पर वाहन स्वामी को मैसेज जाने के बाद यह कामयाबी मिली। यातायात पुलिस और म्योरपुर पुलिस की सफलता के बाद स्कूटी को म्योरपुर थाने में दाखिल कर खड़ा कर दिया गया है। इससे पूर्व वर्ष 2021 में विजित गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासी 109/12 मॉडल हाउस अमीनाबाद, लखनऊ की स्कूटी चोरी हो गई। चोरी की घटना के बाद उन्होंने वर्ष 2021 में मुकदमा दर्ज कराया। एक्टिवा स्कूटी यूपी 32 एलक्यू 6284 का 5 साल बाद कोई पता नहीं चला, लेकिन 12 नवंबर 2025 को स्कूटी का चालान मुर्धवा मोड पर होने के बाद वाहन स्वामी को रजिस्टर्ड मोबाइल पर गए मैसेज के बाद वह हक्का-बक्का रह गया। इसके बाद हरकत में आए वाहन स्वामी ने वाहन का चालान सोनभद्र में होने के बाद उसने सोनभद्र पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम से वाहन चोरी होने और उसकी स्कूटी सोनभद्र में होने की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ला ने शनिवार को म्योरपुर पुलिस की सहायता से स्कूटी को बलियरी गांव से बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद चालान हुई गाड़ी को कंप्यूटर से ट्रेस किया गया। इसके बाद शनिवार को यातायात प्रभारी और म्योरपुर थाने के एसआई अन्त राय ने गांव में पहुंचकर स्कूटी की खोजबीन शुरू की। एक 12 वर्षीय युवक ने स्कूटी पर सवार युवक को फोटो में पहचान लिया और वह पूर्व ग्राम प्रधान हरिप्रसाद के पुत्र अजय के होने की बात कह कर उनके घर लेकर गया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि उसका पुत्र हैदराबाद में रहता है। फोटो में युवक के होने की बात स्वीकारते हुए उन्होंने स्कूटी के बारे में बताया कि वह रविंद्र के घर पर है। ऐसे में पुलिस पूर्व प्रधान को लेकर रविंद्र के घर पहुंची, जहां पर स्कूटी रखी हुई थी। इस दौरान रविंद्र भी घर पर नहीं था। बताया गया कि रविंद्र और अजय दोनों हैदराबाद में काम कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बरामद स्कूटी को म्योरपुर थाने में दाखिल कर दिया है। यातायात प्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वाहन को बरामद कर थाने में खड़ा कर दिया गया है, और लखनऊ पुलिस को मामले से अवगत कराया गया है।


