पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने किया महिला सहायता पिंक बूथ का उद्धघाटन महिलाओं को दिया सुरक्षा का भरोसा

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)।जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार वर्मा ने शनिवार को बीजपुर थाने का विस्तृत मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने थाने के कार्यालय, बंदी गृह और परिसर की स्वच्छता व व्यवस्थाओं को परखा। थाने पहुंचने पर एसपी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर सलामी दी गई।निरीक्षण के दौरान आयोजित ‘थाना दिवस’ पर एसपी ने दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। कड़ाके की ठंड को देखते हुए एसपी ने ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण भी किया। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है और किसी भी समस्या की स्थिति में वे बिना किसी हिचकिचाहट के थाने आ सकते हैं।
रेणुकूट-बीजपुर बस मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुख्य मार्ग की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के लिए शासन को आधिकारिक पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा ताकि आम जनमानस को आवागमन में हो रही दिक्कतों से राहत मिल सके।महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एसपी ने बीजपुर बाजार में नवनिर्मित महिला सहायता पिंक बूथ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा महिलाएं अब अपनी समस्याओं को साझा करने के लिए बेहिचक पिंक बूथ पर आ सकती हैं।यह बूथ महिलाओं की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए समर्पित है, जहाँ उनकी बातों को संवेदनशीलता से सुना जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में क्षेत्राधिकारी सीओ दुद्धी, राजेश कुमार राय ने पुलिस अधीक्षक को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान थाने के समस्त स्टाफ सहित क्षेत्र के भारी संख्या में संभ्रांत नागरिक और ग्रामीण उपस्थित रहे।



