विहिप और बजरंगदल का प्रांतीय दो दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण का समापन

बभनी /सोनभद्र(अजीत पांडेय)
बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चक चपकी स्थित कारीडार सेवा कुंज आश्रम में मंगलवार को दो दिवसीय विहिप और बजरंगदल का प्रांतीय शीतकालीन शौर्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका समापन दिन बुधवार को किया गया इस कार्यक्रम में जिले भर से 50 से 70 युवाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। इस वर्ग में पहले दिन उदघाटन, सत्र बलोपासना मिलन केंद्र का प्रशिक्षण हुआ तो दूसरे दिन सुबह प्रातः स्मरण ,सुबह का व्यायाम हुआ इसके उपरांत कबड्डी टैंक युद्ध भारत पाकिस्तान बोर्डर जैसा खेल भी हुआ ।बौद्धिक के सत्र में मुख्य वक्ता बजरंगदल के प्रांत सहसंयोजक संदीप गुप्ता उपस्थित रहे।जिनके द्वारा मिलन केंद्र द्वारा चलाने की विधियों पर प्रकाश डाला गया।उन्होंने बजरंगदल जिला टोली ,प्रखंड टोली ,उपखंड टोली ,खंड टोली में होने कार्यकर्ताओं का दायित्व बोध , धर्मांतरण को रोकने हेतु बजरंगदलों के कामों में प्रकाश डाला गया।अंत में शांति पाठ का उच्चारण कर कार्यक्रम का समापन हुआ । समापन समारोह में बजरंगदल के क्षेत्रीय संयोजक पूर्णेंदु जी

और काशी प्रांत के संयोजक संदीप गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।पूर्णेंदु जी ने संबोधन में कार्यकर्ताओं को मिलन केंद्र और बलोपासना केंद्र नियमित रूप से चलाने का आह्वाहन किया ।उन्होंने आत्मरक्षा के लिए नियुद्ध , समता,खेल और समरसता के लिए प्रेरित किया ।आगे उन्होंने संबोधन में कहा कि लव जिहाद लैंड जिहाद, धर्मांतरण, गौ तस्करी,महिलाओं की सुरक्षा ,भारतीय अस्मिता की रक्षा नशामुक्त भारत बनाने जैसे विषयों पर युवाओं को जागरूक किया। प्रशिक्षण के दौरान दंड व्यायाम ,और खेल का शारीरिक अभ्यास कराया,।कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों को सहभोज के लिए आमंत्रित किया ।यह प्रशिक्षण युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ सक्षम बनाता है बौद्धिक रूप से चारित्रिक रूप से मजबूत बनाता है।इस प्रशिक्षण से प्राप्त संस्कार और प्रशिक्षण युवाओं को जीवनभर समाज और राष्ट्र सेवा में उपयोगी सिद्ध होने में मदद करता है ।इस शौर्य प्रशिक्षण में युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।जो राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को समझने और निभाने की तत्परता को दिखाता है ।इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री आनंद जी ,जिला मंत्री उपेन्द्र जी , विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक शशिकांत दुबे ,प्रखंड अध्यक्ष मनोज पांडेय प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ,,उमाशंकर मेहता प्रखंड कॉलेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख मनीष ,मिथिलेश राजेश विश्वकर्मा ,संदीप कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।तथा राजेश कांत गुर्जर मुख्य शिक्षक और पर्यवेक्षक राजेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।


