सोनभद्र

सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ: विधायक भूपेश चौबे ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई, बांटे पम्पलेट

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) सोनभद्र में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात सदर विधायक भूपेश चौबे ने एक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ ही पम्पलेट बाँटे गए। साथ ही उपस्थित बीटीसी के छात्रों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया।
इस दौरान विधायक भूपेश चौबे ने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहन चलाएं, ताकि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। यह यातायात माह 1 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परिवहन विभाग के अधिकारी राजेश्वर यादव (एआरटीओ) ने सर्दी के मौसम में अत्यधिक कोहरे को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यात्रा केवल तभी करें जब बहुत जरूरी हो, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं और यातायात नियमों का किसी भी स्थिति में उल्लंघन न करें। यातायात माह के शुभारंभ के अवसर पर रवाना किया गया जागरूकता वाहन गांव-गांव और शहर में पहुंचकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय, टीआई कृष्णा कुमार शुक्ला, प्रधान सहायक विनोद सोनकर, अनूप सिंह, डायट प्रवक्ता डॉ अरमा देवी, शंकर सिंह, सुनील कुमार मौर्या, राजेश मौर्या, अवधेश कुमार सिंह, सबनम, प्रेम नरायण द्विवेदी आदि रहे। मंच का संचालन डायट प्रवक्ता नीरज शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान
Download App