सोनभद्र

यूपी की धान छत्तीसगढ़ में बेचने वालों पर होगी बड़ी कार्यवाई-निखिल यादव

दुद्धी। वृहस्पतिवार को कृषि मंडी समिति स्थित धान क्रय केंद्र पर एसडीएम निखिल यादव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहकारी क्रय विक्रय केंद्र व पीसीएफ क्रय केंद्र में धान की खरीदारी की गई पत्रावलियों की जांच की गई। जांच में क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि क्रय विक्रय समिती पर सिर्फ 12 कुन्तल व पीसीएफ पर 46 कुन्तल ही ख़रीदारी हुई है। भड़के एसडीएम ने क्रय केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। 35 फीसदी तक हाईब्रिड धान की खरीदारी करने को निर्देश दिए। जबकि किसानों को असुविधा होने पर सख्त कार्यवाही की हिदायत दी। एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि क्रय केंद्र पर खरीदारी नही होने की सूचना पर निरीक्षण किया। जहाँ महीना दिन बीतने के बाद भी धान की खरीदारी नही होंने पर नाराजगी व्यक्त किया। जबकि सभी क्रय केंद्र पर दस हजार कुन्तल खरीदने का लक्ष्य है। दबे आवाज में सूचना मिल रही कि यूपी की धान छत्तीसगढ़ में ऊंचे दामों में अवैध रूप से बिक्री की जा रही है। इसपर लगाम लगाने के लिए एसडीएम दुद्धी ने मंडी सचिव सहित अन्य लोगों को प्रवर्तन दल की गठन किया है। लेकिन अभी तक एक भी मामले सामने नही आई है।
एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि कृषि मंडी में धान क्रय केंद्र पर आकस्मिक निरीक्षण की गई। क्रय केंद्र पर खरीदारी की गई धान की रजिस्टर चेक की गई है। मशीन में तकनीकी खराबी होने की वजह से भी दिक्कतें हो रही है। समय से धान की खरीदारी नही हुई तो केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। छत्तीसगढ़ भेजे जाने वाली धान की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी लगातार की जा रही है। पकड़ी जा रही गाड़ियों पर कार्रवाई भी की जा रही है। किसानों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर मंडी समिति सचिव बब्बन हरिजन, विपणन निरीक्षक अशोक कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक
Download App