सोनभद्र
तालाब में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत

म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)
ग्राम चागा में सोमवार को 5 वर्षीय कुंज बिहारी पुत्र रविंद्र कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बच्चा सौच के लिए तालाब किनारे गया था, जहां पैर फिसल जाने से वह तालाब में गिर गया और डूब गया।परिजन तुरंत बच्चे को लेकर सीएचसी म्योरपुर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. संजीव बिंद ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।



