सदर कोतवाली व यातायात पुलिस ने चलाया अभियान

सोनभद्र (विकास द्विवेदी)यातायात माह के अन्तर्गत सदर कोतवाली व यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने स्वर्ण जयंती चौक पर वाहनों की तलाशी ली और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई किया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेशों के पालन में सदर कोतवाली कोतवाली और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। विशेष रूप से स्वर्ण जयंती चौक पर निगरानी रखी गई। अभियान में काली फिल्म, मोडिफाइड साइलेंसर, सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, फाल्टी नंबर प्लेट, स्टंटबाजी, जाति सूचक शब्द, हूटर आदि में कुल 78 चालान किया गया। इस दौरान कई वाहन सीज भी किए गए।
इसके साथ ही पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी भी दिया। कोतवाल माधव सिंह ने वाहन चालकों से अपील की कि वे बिना हेलमेट और तीन सवारी लेकर यात्रा न करें। उन्होंने लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। अभियान के दौरान सदर कोतवाल माधव सिंह, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद कुमार सरोज, हिन्दुआरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल शिवम सिंह, अर्पित मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।




