सोनभद्र
यूटा प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से की मुलाकात, चयन वेतन मान पर हुई चर्चा

सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
यूटा प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र श्री मुकुल आनंद पाण्डेय जी से मुलाकात कर चयन वेतन मान के संबंध में वार्ता की।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पोर्टल से ही सारे कार्य होने है।पोर्टल में अभी टेक्निकल खराबी है जिसे लखनऊ से सही किया जा रहा है।जैसे है पोर्टल सही होता है तत्काल आदेश निकालकर सोनभद्र के शिक्षकों की चयन वेतन मान की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।आगामी 15 नवंबर तक BSA सर का आदेश आ जायेगा।यूटा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह गुंजन,मंडल प्रवक्ता कुँवर शमशेर सिंह,मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के सिंह ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश यादव ,अटेवा जिला महामंत्री सूर्यप्रकाश सिंह, ,भारतेंदु यादव जी उपस्थित रहे।



