दो शराब तस्कर सहित 125 पेटी देशी शराब बरामद
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता)
रायपुर थाना क्षेत्र के थाना मोड़ चौराहे पर शनिवार के दिन रात्रि में शराब लादकर एक मैजिक गाड़ी को पुलिस ने रोकवा कर जांच किया तो गाड़ी में कुल 125 पेटी (1170लीटर) देशी शराब लदा था पुछताछ करने पर मैजिक गाड़ी में बैठे विपिन पासवान निवासी रावर्टसगज और सुनील कुमार निवासी पन्नूगंज ने इस शराब का कागजात दिखाए तो उस कागजात में 90 पेटी देशी शराब रावर्टसगज कि एक देशी दुकान का दिखाया जबकि पुलिस ने माल बरामद 125 पेटी किया।
पुलिस को शक हुआ तो नायब दरोगा इंचार्ज में सुबेदार यादव प्रभारी थाना रायपुर ने अपने उच्चाधिकारियों सहित अबकारी विभाग को सुचित किया ।
मौके पर जांच करने पर यह देशी शराब बैध नहीं पाया गया तो एडिशन एसपी और सीओ सदर के निर्देशन में पुलिस ने पकड़ें हुए शराब को जप्त कर गाड़ी को सीज करते हुए पकड़े गए दोनों युवक को चालान कर दिया।



