सोनभद्र
समाजसेवी अमरेश तिवारी ने छठ व्रतियों को बांटे प्रसाद, साड़ी

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) जरहा न्याय पंचायत के धरतीडाड निवासी वरिष्ठ समाजसेवी अमरेश तिवारी सपत्नीक अपने परिवार के मुखिया अगस्त्यमुनि तिवारी के साथ जरहा छठ घाट समेत चेतवा, लखार, लीलाडेवा के ब्रतीयों को प्रसाद एवं साडी वितरित कर पुनीत कार्य कर आशीर्वाद लिया ।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दीपावली के अवसर पर मोटकी मुकुट पहाड़ी पर हनुमान जी के मंदिर लगने वाले मेले में भी इनके द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया और धार्मिक कार्य में हर तरह से मदद की जो लोगों द्वारा सहयोग करने के लिए सराहा गया।छठ महापर्व के इस मौके पर छठ के ब्रतीयों ने इस कार्य के लिए सराहना की।



