डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती महिलाएं
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता)
विकास खंड नगवां में सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों गांव में आस्था का छठ महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया क्षेत्र के वैनी दुबेपुर नगांव नदना,खलियारी चकयां ,विछिया ,आमडीह पवनी सोहदवल पटवध, देवरी, सिकरवार, आदि गांव में छठ व्रती महिलाओं ने अस्त होते हुए सूर्य को अर्ध देकर पूजा अर्चना कर संपन्न किया इसके पूर्व छठ व्रती महिलाओं के साथ बच्चे पुरुष ढोल नगाड़े के साथ तलाब पर पहुंचे वहीं कुछ व्रती महिला जमीन पर लेटते हुए तालाब पर पहुंची वैनी तलाब पर छठ व्रती महिलाओं के लिए एवं उनके साथ आए हुए लोगों के लिए लाइट बिजली टेंट तंबू का व्यवस्था किया जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो वही रात में देवी जागरण का आयोजन किया गया हैं इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, अमरेश पटेल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वैनी सतीश जायसवाल सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे वही वही रायपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से रात भर तालाबों पर भ्रमण किया वही महिला पुलिस और पीएसी तालाबों पर सुरक्षा की दृष्टि से रात भर डटी रही



