सोनभद्र
कलयुगी माँ की करतूत मारकुंडी घाटी मे नवजात बच्ची को मुँह बाध कर फेका

गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी सोन इको प्वाइंट के समीप सुबह एक नवजात बच्ची के झाड़ियों में रोने की आवाज सुनने पर इलाके में हड़कंप मच गया।आस-पास के लोगो ने नवजात बच्ची का लाल कपडे से लपेटा देखा। यह मामला सुन स्थानीय मारकुंडी बाजार के लोग मौके पर पहुंच गये। मौके पर मौजूद लोगो ने पीआरपी 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 पीआरपी ने तत्काल नवजात बच्ची को अपने कब्जे मे लेकर मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन हॉस्पीटल मे भर्ती कराया जहा नवजात बच्ची का अपचार जारी है और वह पुरी तरह से स्वस्थ बतायी जा रही है। यह घटना क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना है लोगो कलयुगी माँ की करतूत पर जमकर कोस रहे है।



