अवैध गांजा संग एक आरोपी गिरफ्तार

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नेमना निवासी एक आरोपी को नकटू पुलिया के पास से सोमवार को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर एन डी पी एस की धारा 8/20 में चालान कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने जरिए प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा अवगत कराया कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ के रोकथाम के क्रम में गठित टीम क्षेत्र भ्रमण में थी इसी बीच सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक नकटू पुलिया के पास कुछ अवैध सामान लिए खड़ा है सूचना पर तत्काल उक्त स्थान पर जाया गया तो पुलिस की गाड़ी देख संदिग्ध युवक दबे पांव खिसकने लगा संदेह होने पर तत्परता से उसे मौके पर दबोच लिया गया।थाने लाकर झोले की तलाशी ली गई तो उसमें एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज गाजा बरामद किया गया पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए अपना नाम रामदिहल प्रजापति पुत्र रामकरन प्रजापति ग्राम नेमना बताया जिसे संबंधित धारा में अवैध गांजे के साथ चालान कर दिया गया।आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले स्थानीय थाने में दर्ज है।गठित टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र,उप निरीक्षक दुनिया सिंह,प्रधान आरक्षी रबिंद्र सिंह यादव,विंध्याचल कुशवाहा,आरक्षी जय प्रकाश राव शामिल रहे।



