सोनभद्र

कोन पुलिस ने 3 लाख के अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Click Now

सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता)कोन पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से 18 पेटी में 864 पैकेट अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) व एक अदद बोलेरो बरामद।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब के तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन व नेतृत्व मे कोन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर डेमोखाडी तिराहा ग्राम खरौधी के पास से अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी कर सोनभद्र से बिहार ले जा रहे बोलेरो वाहन संख्याः- JH05 AN 5266 में कुल 18 पेटी में 864 पैकेट अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद किया गया तथा तस्करी करने वाले 01 नफर अभियुक्त नवीन कुमार पुत्र शिवशंकर शर्मा निवासी खेतारी मुहल्ला जेल रोड, आरा थाना नगर जनपद भोजपुर बिहार को किया गया गिरफ्तार। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0-56/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

नवीन कुमार पुत्र शिवशंकर शर्मा निवासी खेतारी मुहल्ला जेल रोड, आरा थाना नगर जनपद भोजपुर बिहार ।

फरार आरोपी का विवरण

1.सोनू राय यादव पुत्र उमेश राय यादव निवासी सोनपुर थाना सोनपुर जनपद सारन छपरा बिहार।
2.श्यामसुन्दर पुत्र रामनिहोर निवासी सहिजन कला थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।

बरामदगी का विवरण

बोलेरो वाहन सं0- JH 05 AN 5266 में आफीसर्स च्वाइस विस्की 180 एमएल की कुल 09 पेटी में 432 पाउच व 8PM कुल 09 पेटी में 432 पाउच (कुल 18 पेटी में 864 पाउच) बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1.गोपाल जी गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 वंशनारायण राय चौकी प्रभारी बागेसोती थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
3.उ0नि0 मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी चकरिया थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
4.हे0का0 शाहनवाज सिद्धिकी थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
5.हे0का0 देवीदयाल गौतम थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
6.हे0का0 सुनील कुमार सिंह चौकी चकरिया थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
7.का0 अविनाश यादव थाना कोन जनपद सोनभद्र ।
8.का0 मुकेश सोनकर थाना कोन जनपद सोनभद्र ।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
राखड़ लदा हाइवा पेड़ से टकराया खलासी घायल नागेश सिंह, एसओजी, सर्विलांस ने 23 लाख गाजा के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार क्यू आर कोड के माध्यम से ठगी कर पैसा निकालने वाले 2 आरोपी को धीरेंद्र चौधरी,सदानन्द राय ने किया गिरफ... Sonbhadra News: अराजक तत्वो ने डा अम्बेडकर का मूर्ति तोडा मौके पे पुलिस फोर्स मौजूद Sonbhadra News: डीजे बजाने को लेकर विवाद मे बारात में हुई मारपीट एक की मौत 3 युवक गंभीर अग्नि सुरक्षा का विशेष प्रशिक्षण एनटीपीसी रिहंद में स्कूली बच्चों को सिखाए आग से बचाव के तरीके मानसून से पहले गड्ढा मुक्त होगी बख्रिहवा-बीजपुर सड़क कोयला लदे मालगाड़ी से युवक का पैर कटा, ट्रामा सेंटर रिफर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी निखिल यादव ने किया दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन
Download App