भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुटकी बैठक संपन्न
मधुपुर /सोनभद्र (शिवदास वर्मा) भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुटकी बैठक संपन्न।मधुपुर रामलीला प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की बैठक रखी गई थी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश किसान यूनियन संत श्यामसुंदर दास जी रहे बैठक में किसानों के हितों के बारे में चर्चा की गई जिसमें संपूर्ण भारत के किसानों का कर्ज़ व बिजली बिल माफ किया जाए वृद्धा विकलांग और विधवा लोगों को ₹5000 प्रति महीना किया जाए किसानों के बच्चों को एक से स्नातक तक निशुल्क शिक्षा दिलाई जा वह संपूर्ण भारत के गरीब पात्र व्यक्तियों को आवास दिलाए जा संपूर्ण भारत के महिलाओं का रोडवेज में निशुल्क का सफर कराई जाए तमाम ऐसी जगह हैं जिस रोड पर रोडवेज की सुविधा नहीं है किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा मांग किया गया है कि उसे रोड पर भी रोडवेज की व्यवस्था की जाए इस मौके पर भारतीय किसान संघ सोनभद्र के जिला अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति जी कमलेश मौर्य डॉक्टर बच्चे लाल मौर्य चंद्रावती देवी मीना देवी अजय दुबे प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश संजू सिंह महिला जिला अध्यक्ष अयोध्या रामकृष्ण पाल सूर्यनारायण पाठक वह तमाम कार्यकर्ता वह पदाधिकारी उपस्थित थे