सोनभद्र
Sonbhadra News: बीजेपी ने नंदलाल गुप्ता को पुनः बनाया जिलाध्यक्ष
सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) बीजेपी ने नंदलाल गुप्ता को पुनः बनाया जिलाध्यक्ष। बीजेपी के जिला कार्यालय में अवधेश जी ने जिला अध्यक्ष की घोषणा की नंदलाल गुप्ता जी को पुनः जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
नंदलाल गुप्ता को पुनः बीजेपी जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। नंदलाल बहुत सालों से बीजेपी के विभिन्न कार्यों पर काम करते हुये बीजेपी के लिए सार्थक कार्य करते रहे है। जिसका परिणाम पार्टी ने उन्हे पुनः जिलाध्यक्ष बनाकर दिया है।
कौन है नंदलाल
म्योरपुर विकासखंड के एक छोटे सा गांव कुदरी आपका पैतृक गांव है, आप बीजेपी से जुड़कर पार्टी और जनहित की बातें आरंभ से करते आए है। जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर दुद्धी, म्योरपुर समेत समस्त जिले पदाधिकारियों में हर्ष का माहौल है और सभी ने शुभकामनाये दिया है। खबर लगते है पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी देखा गया है।