सोनभद्र

जरहा वनरेंज के विभिन्न नदीयों सहित रिहंद जलाशय से अबैध बालू खनन का खुला तांडव

Click Now

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत ठुरुक्की नदी से लेकर जरहा नदी तक अबैध बालू खनन का खुलेआम तांडव चल रहा है।खनन माफिया रात के अलावा दिन दहाड़े खुले आम खनन और परिवहन सहित जगह जगह बालू डंपिंग करने में लगे हुए हैं 60 से 70 ट्रैक्टर और टीपर क्षेत्र के विभिन्न नदियों से किसके संरक्षण में चलवाए जा रहे हैं कोई बताने वाला नही है।सूत्रों के अनुसार बकरिहवा के ठुरुक्की नदी लीलाडेवा के अंजीर नदी पिण्डारी के बिच्छी नदी महरिकला और खम्हरिया गाँव के रिहन्द जलाशय जरहा गाँव के बघाडू सहित अंजीर नदी और रिहंद जलाशय तथा महुली रजमिलान गाँव की पन्गा नदी समरलोटवा नदी राजो के दिघुल मोहारे नीमडॉडं सहित अनेक नए नए बनाए घाटों से बालू खनन में संलिप्त अधिकांश ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि या फिर किसी न किसी राजनीति पार्टी से जुड़े सरक्षण प्राप्त सरहंग बताए जाते हैं।बताया जाता है कि गाँवों में चल रहे विकास कार्य हो या फिर क्षेत्र में पुल पुलिया का निर्माण अथवा निजी भवन निर्माण में धड़ल्ले से अबैध बालू खपाया जा रहा है।खनन में संलिप्त टीम लीडर के निर्देश पर बकरिहवा से जरहा तक जगह जगह रेकी के लिए बैठाए गए दलाल किस्म के लोग किसी भी अधिकारी अथवा उड़ाका दल टीम के आने पर कड़ी निगरानी रखते हुए फोन से खनन और परिवहन को अंजाम दिया जा रहा है यही कारण है कि बाहर से आने वाली टीम की भनक लगते ही ट्रैक्टरों टिपरों को नदियों से हटा कर छापा मार जांच टीम को गच्चा दे दिया जाता है।गौरतलब हो कि योगी सरकार ने अबैध खनन पर प्रतिबंध लगा रखा है सरकार अपराधियों से सख्ती से निपट रही है बावजूद यहाँ अबैध खनन को पंख लगे हुए है खनन माफियाओं में न सरकार का डर है और नहीं प्रशासन का भय है।रेंजर रमेश कुमार मौर्या कहते है हमको भी सूचना है कुछ कर्मचारियों की भूमिका सन्दिग्ध लगती है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
नंदलाल गुप्ता को पुनः जिलाध्यक्ष चुने जाने पर खुशी की लहर बीजेपी के नव नियुक्त जिलाध्य्क्ष नंदलाल गुप्ता का अनपरा मे हुआ भव्य स्वागत चोपन मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व मे नव निवार्चित भाजपा जिला अध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता का किया गया स्वागत। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल राबर्ट्सगंज में आव्या पाण्डेय ने 100% अंक प्राप्त किया जरहा वनरेंज के विभिन्न नदीयों सहित रिहंद जलाशय से अबैध बालू खनन का खुला तांडव भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुटकी बैठक संपन्न Sonbhadra News: बीजेपी ने नंदलाल गुप्ता को पुनः बनाया जिलाध्यक्ष अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से महिला की कुचल कर दर्दनाक मौत Sonbhadra News: युवती के अपहरण की घटना से हड़कंप पुलिस जाच मे जुटी बंधी में नहाने गए युवक की मौत
Download App