सोनभद्र
Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर
सोनभद्र
-होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर
-राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के उरमौरा की घटना
-उरमौरा के होटल सन शाइन के पास दो पक्षो मे गोली चलने या आपसी लड़ाई की सूचना थी
-स्थानीय पुलिस,एसओजी,सर्विलांस टीम मौके पर
-प्रमोद सिंह पुत्र हरीश सिंह घायल-वेदांत पांडेय, अजय पांडेय ने प्रमोद सिंह पर हमला किया जिसने प्रमोद सिंह घायल हो गये
-वेदांत पांडेय भी घायल बताया जा रहा है
-प्रमोद सिंह और वेदांत पांडेय को घायल अवस्था मे अस्पताल भर्ती कराया गया है
-दोनो पक्षो से कुछ लोगो को पुलिस ने पूछताछ के लिये हिरासत मे लिया है