सोनभद्र
योगा क्लॉस का हुआ उद्घाटन
दुद्धी।(मदन मोहन तिवारी) स्थानीय कस्बा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर योग क्लास का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन महिला थानाध्यक्ष सन्तु सरोज ने हवन पूजा पाठ कर किया। योग क्लास के उद्घाटन के अवसर पर महिलाओं के शसक्तीकरण पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के संयोजक सुमन देवी द्वारा अतिथियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इन्हरव्हिल क्लब के अध्यक्ष राखी जायसवाल सचिव मनोरमा जायसवाल, ट्रेनर लता झा अनपरा, शिवपूजन झा रेनुसागर मौजूद रहे।